फिल्म टाइगर जिंदा है कि बम्पर सक्सेस के बाद अब इस साल कटरीना कैफ के पास दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. वो आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ में नजर आएंगी. बॉलीवुड में कटरीना इस तरह की शायद पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो साल भर में मामूली अंतराल पर बॉलीवुड के तीनों बड़े खानों के साथ फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
एक इंटरव्यू में कटरीना ने बताया कि बॉलीवुड में एक ऐसे शख्स हैं जिनके काम पर वो आंख मूंद कर भरोसा करती हैं. कटरीना ने जो नाम लिया वो सलमान खान का नहीं हैं. आइए जानते हैं कटरीना के लिए भरोसेमंद शख्स कौन है…
डीएनए को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने अपनी फिल्मों के बारे में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान की जमकर तारीफ़ की. फिल्म के लिए शाहरुख की लगन का जिक्र करते हुए कटरीना ने कहा, ‘शाहरुख वो शख्स हैं जिस पर वो आंख मूदकर भरोसा कर सकती हैं.’
कटरीना ने कहा, मुझे खुशी है लोगों ने टीजर (शाहरुख की फिल्म जीरो का) पसंद किया. शाहरुख जीरो और उसके तकनीकी पक्ष को लेकर बहुत गहराई से जुड़े हैं. आधा काम पूरा किया जा चुका है.
कटरीना ने बताया कि उन्होंने इसके लिए सबसे अच्छे लोगों को लेकर एक टेक्नोलॉजी टीम बनाई है. तमाम चीजों को देखते हुए मैं अपनी आंखें बंद कर सकती हूं और उनपर (शाहरुख) आंख मूंद कर भरोसा कर सकती हूं. क्योंकि मैं जानती हूं इस फिल्म के जरिए और कौन सा लेवल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.’ कटरीना ने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय की भी तारीफ़ की.
कटरीना ने बताया, ‘आनंद एल राय ने फिल्म के हर एक सीन्स पर काफी काम किया है. फिल्म की कहानी को पेश करने का उनका अंदाज दूसरों से अलग है. उन्होंने शाहरुख के किरदार को बेहतरीन ढंग से पेश करने के लिए खास किस्म की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. फिल्म में ग्राफिक्स वीएफएक्स के जरिए उनके किरदार को बेहतर बनाने की कोशिश की गई हैं.’
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर भी कटरीना ने बात की. उनके मुताबिक आमिर खान बेहद उम्दा कलाकार हैं. वो उनके साथ पहले भी धूम 3 में काम कर चुकी हैं. इसलिए उनके काम करने की शैली से वाकिफ हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. अमिताभ के साथ काम को लेकर कटरीना काफी उत्सुक हैं.
सलमान के साथ रिश्तों पर कटरीना ने कहा, उनके साथ अलग रिश्ता है. वो शुरुआती दिनों से उनके साथ काम करती रही हैं. शाहरुख और आमिर भी बहुत टैलेंटेड हैं. दोनों के साथ काम कर बहुक कुछ सीखने को मिलता है. दोनों का इंडस्ट्री में अलग मुकाम हैं और वो अपने आप को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें इस तरह काम करने का मौका मिला.