12 दिन के भीतर भारत ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सबसे बड़े बलिदान का बदला ले लिया। आज तड़के साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना के मिराज-200 फायटर जेट्स ने एलओसी के 80 किलोमीटर पार जाकर बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर और दूसरे आतंकी संगठनों के अड्डों को बर्बाद कर दिया। 21 मिनट की बमबारी में भारतीय वायुसेना ने तीन ट्रेनिंग कैंप तबाह किए। इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकियों की मौत की खबर आ रही है। हमले के बाद पाकिस्तान के पलटवार को लेकर भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। भारतीय वायुसेना ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सभी एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा है। ताकि पाकिस्तान के किसी भी हवाई हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal