सरसौल में बुधवार रात चोरों ने अजय गुप्ता की ज्वैलरी शॉप में धावा बोलकर पांच किलो चांदी पार कर दी. चोर शटर तोड़कर शॉप में घुसे थे. चोरों की आहट पाकर इलाकाई लोगों ने शोर मचाया तो शातिर वहां से भाग गए. पुलिस ने देर रात डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की.
खोजी कुत्ता इलाकाई एक घर के बाहर जाकर रुक गया. पुलिस ने शक के आधार पर उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से साबड़ बरामद हो गया. शॉप का काउंटर एक बगीचे में पड़ा मिला. माना जा रहा है कि शातिरों ने बगीचे में ही काउंटर तोड़कर चांदी पार की है. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पूर्वी आदर्श व्यापार मंडल ने घटना का विरोध कर हंगामा किया. उन्होंने बीट सिपाहियों पर गश्त न करने का आरोप लगाया. सीओ का कहना है कि अहम सुराग मिले है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal