पूर्व मंत्री सरयू राय ने एक बार फिर कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास को पद छोड़ने से पहले श्वेत पत्र जारी कर यह बताना चाहिए कि राज्य सरकार की वर्तमान आर्थिक स्थिति कैसी है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट करने की चुनौती दी है कि रघुवर दास के कार्यकाल में कितनी सहायता राशि केंद्र से मिली, कितनी राशि वित्तीय संस्थानों से कर्ज के रूप में ली गई तथा कितनी राशि राज्य सरकार को कर एवं अन्य स्रोतों से आय के रूप में प्राप्त हुई।
सरयू राय ने इसका भी खुलासा करने की मांग की है कि उनके कार्यकाल में राज्य के ऊपर कर्ज का कितना बोझ बढ़ा? कितनी राशि की योजना ली गई तथा कितना खर्च हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई यह है कि फिलहाल राज्य सरकार का खजाना बिल्कुल खाली है। जरूरी खर्च की भरपाई के लिए वित्त विभाग को धन जुटाना मुश्किल हो रहा है।
राज्य कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है और हजारों करोड़ रुपये का भुगतान रुका हुआ है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि दो दिन बाद आने वाली नई सरकार को यह सरकार एक दिवालिया अर्थव्यवस्था सौंप रही है। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में ली गई योजना तथा उसके खर्च पर भी सवाल उठाए हैं।