सरदार पटेल की जयंती पर आज दिल्ली में भी कई कार्यक्रम

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ऐसे में अशोक रोड, संसद मार्ग, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, पुराना किला रोड और कुछ जुड़े हुए सड़कों पर यातायात बड़े पैमाने पर बाधित रहने की संभावना है। यातायात पुलिस ने लोगों से नई दिल्ली समेत कई मार्ग से बचने की सलाह दी है।

कार्यक्रम के चलते सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक प्रभावित होने से मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। बाहरी सीसी- संसद मार्ग, टॉलस्टॉय- संसद मार्ग रेड लाइट, आर/ए रेल भवन, आर/ए विंडसर, आर/ए जीपीओ, आर/ए आरएमएल और आर/ए बूटा सिंह से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। पटेल चौक, संसद मार्ग, अशोक रोड, रफी मार्ग पर आर/ए पटेल चौक की ओर कोई भी वाहन यातायात को चलने की अनुमति नहीं होगी। आर/ए पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेड क्रॉस रोड और अशोक रोड पर कहीं भी किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com