बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सरकारी बैंकों में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) के पद पर नियुक्ति के लिए 22 नामों की सिफारिश की है। बीबीबी, उच्च स्तरीय बोर्ड नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु सरकार की ओर से गठित एक सलाहकार निकाय है।
बीबीबी की ओर से शुरू किया गया यह पहला अहम अभियान है जिसका नेतृत्व नव नियुक्त अध्यक्ष बीपी शर्मा कर रहे हैं, जो कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव है। पूर्व सीएजी विनोद राय के दो वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद शर्मा को बीते अप्रैल महीने में ही इस पैनल का मुखिया बना दिया गया था।
बीबीबी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस पैनल के चेयरमैन और सदस्यों ने सरकार को भारत के उन 22 जनरल मैनेजरों के बारे में सुझाव दिया है जिन्हें सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है।
बीबीबी ने सुझाए किनके नाम?
इस पैनल ने जिन जनरल मैनेजरों के नाम सुझाए हैं, उनमें मानस रंजन बिस्वाल, गोपाल गुसैन, विवेक झा, आलोक श्रीवास्तव, हेमंत कुमार टम्टा, अजीत कुमार दास, अज्ञेय कुमार आजाद, दिनेश कुमार गर्ग, संजय अग्रवाल और शांति लाल के नाम शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्ति के बारे में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट लेगी। गौरतलब है कि बैंकों में इस साल कुछ प्रमुखों के पद खाली हो रहे हैं।