राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ के सरकारी छात्रावास में एक 17 वर्षीय छात्र का शव अलमारी में बंद मिला है। शव को अच्छी तरह बांध कर अलमारी में डाला गया था।
पुलिस के अनुसार छात्र का नाम राहुल मीणा है और वह 12वीं का छात्र है। पुलिस को उसके एक दोस्त पर शक है जो गायब है।
छात्रावास के अधीक्षक ने राहुल के कमरे से आ रही बदबू के बाद पुलिस को सूूचित किया था। पुलिस ने पहुंच कर कमरे की तलाशी ली तो अलमारी के पास खून के छींटे मिले और बदबू भी यहीं से आ रही थी।
अलमारी को खोला गया तो उसमें राहुल का शव बंधा हुआ पड़ा था। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। पुलिस को राहुल के एक दोस्त पर शक है जो वारदात के बाद से गायब है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है।