भारत अगले साल जनवरी में अपनी साइबर सुरक्षा नीति जारी करेगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस नीति से सरकार देश को साइबर रूप से सुरक्षित कर सकेगी। साथ ही इससे 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को भी हासिल करने में मदद मिलेगी।
साइबर नीतियों पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक राजेश पंत ने कहा कि इस नीति के जरिये इंटरनेट सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण जरूरतें साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को देखने वाले मंत्रालयों के बीच प्रभावी सामंजस्य बढ़ाना, महत्वपूर्ण ढांचे की सुरक्षा और निजी भागीदारी बढ़ाने पर जोर होगा।