अब अंतरिक्ष में सुरक्षा के लिए भी भारत के पास अपनी अलग एजेंसी होगी. इसका नाम रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (डीएसआरओ) है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने डीएसआरओ के गठन को मंजूरी दे दी है. एजेंसी को स्पेस में युद्ध के लिए तकनीकों और प्रौद्योगिकियों को विकसित करने का काम सौंपा गया है. अब भारतीय सेनाएं आकाश, धरती और जल के बाद अंतरिक्ष में भी दुश्मन को मात दे पाएंगी.