सरकार ने निकाली आम आदमी के लिए नई योजना…7 रुपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं 5,000 रुपये की मासिक पेंशन

हर आदमी की चाहत होती है कि रिटायरमेंट के समय हर महीने उसे एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में मिले। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से लायी गई अटल पेंशन योजना (APY) इससे जुड़ी एक आकर्षक स्कीम साबित हो सकती है। Atal Pension Yojana का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा किया जाता है। यह 18 साल से 40 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए है। इस योजना के तहत आप हर माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना की प्रीमियम इस बात पर निर्भर करती है कि आपको रिटायरमेंट के समय कितने रुपये की पेंशन चाहिए और योजना से जुड़ने के समय आपकी उम्र क्या है। इस योजना के सब्सक्राइबर मासिक, तिमाही या छह माह में अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं। पहले केवल मासिक प्रीमियम भरने का ऑप्शन उपलब्ध था।

अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 60 वर्ष की आयु में 1,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए आपको हर महीने 42 रुपये का अंशदान करना होगा। वहीं, 5,000 रुपये का मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको 60 साल पूरे होने तक हर महीने महज 210 रुपये जमा कराने होंगे। हालांकि, आपकी उम्र अगर 40 साल है तो 1,000 रुपये के पेंशन के लिए आपको 291 रुपये और 5 हजार की मासिक पेंशन के लिए 1,454 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे। इस दौरान सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये का पेंशन मिलेगा।

वहीं, 3,000 रुपये के गारंटीड रिटर्न के लिए प्रीमियम की राशि 126 रुपये से 792 रुपये के बीच हो सकती है। इस योजना के तहत सब्सक्राइबर की मौत की स्थिति में उसके नॉमिनी को 5.1 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी। चार हजार रुपये की पेंशन के लिए 18 से 39 साल तक की आयु के लोगों के लिए प्रीमियम 168 रुपये से 1,054 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को 6.8 लाख रुपये मिलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com