सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने शनिवार को जानकारी दी कि तीन महीने के निलंबन के बाद, एक जुलाई से अस्पताल में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। सुबह 8 से रात 8 बजे तक अस्पताल में ओपीडी सुविधाएं दी जाएंगी।
अस्पताल के प्रमुख (प्रबंधक बोर्ड) डी एस राणा ने कहा कि भले ही हमारी ओपीडी सेवाएं सामान्य रहेंगी, लेकिन फिर भी हमने मरीजों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त बचाव उपाय किए हैं। हमारे ओपीडी के सभी चैंबर ग्रीन कोविड सुरक्षित जोन में स्थित हैं।
डॉ. राणा ने आगे कहा कि अस्पताल संक्रमण की रोकथाम के सर्वश्रेष्ठ उपाय सुनिश्चित करेगा और मरीजों के स्वास्थ्य के संरक्षण के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगा।
सर गंगाराम अस्पताल 675 बिस्तरों के साथ दिल्ली का प्रमुख निजी स्वास्थ्य केंद्र है। चार जून को दिल्ली सरकार ने इसे कोविड-19 केंद्र घोषित कर दिया था और इससे 80 प्रतिशत बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरक्षित करने को कहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
