सम्भोग करने के दौरान योनि के बाहर वीर्य उत्सर्जन करना सही है या गलत, जानिए

एक बात अक्सर पूछी जाती है कि सेक्स करते वक्त पेनिस से निकलने वाले वीर्य को क्या योनि के बाहर उत्सर्जन यानि वीर्य स्खलन करना ठीक रहता है और क्या इससे गर्भ ठहरता है। महिलाएं भी इस बात को लेकर आशंकित रहती है कि क्या इससे महिलाओं को गर्भधारण करने का डर नहीं रहता। आप गर्भाधारण की संभावना को पूरी तरह से खत्‍म कर सकें।
सेक्स के बाद वीर्य का योनि के बाहर निकालने को पुल आउट विधि कहा जाता है। इस विधि का उपयोग करते वक्‍त ध्‍यान रखना चाहिए कि आपके वीर्य की एक बूंद भी योनि में न जा पाए। क्‍योंकि इस एक बूंद में उपस्थित शुक्राणु गर्भधारण के लिए पर्याप्त होते हैं।
यह कहना गलत है कि यह विधि शत प्रतिशत सही और सुरक्षित है तो यह पूर्ण रुप से गलत है। लेकिन यह गर्भ ठहरने को रोकने का सबसे प्रभावी और पुराना तरीका है। इस विधि में भी अन्य गर्भनिरोधक की तरह सफल और असफल होने की संभावना बनी रहती है। इसका उपयोग करने वाले लोगों में अध्‍ययन से पता चला है कि 22 प्रतिशत लोग इसमें असफल होकर गर्भ धारण कर लेते है। फिर भी बहुत से लोगों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है।

दारू पीने के साथ-साथ अगर आप करेंगे सम्भोग, होगा ये चौंका देने वाला कमाल का फायदा

इस विधि का उपयोग कर हम गर्भ रुकने की संभावना को कम कर सकते है। लेंकिन यह तब संभव है जब व्‍यक्ति इजेकुलेशन से पहले अपने पेनिस को बाहर खींचले। ऐसा उसे संभोग करते समय हर बार करना होता है। व्‍यक्ति को यह भी चाहिए कि उसका वीर्य महिला यौनि में न जा पाए। पुल आउट मेथड को सफल और प्रभावी बनाने के लिए आप दूसरे गर्भ निरोधक जैसे कि कंड़ोम, पिल्‍ल आदि का उपयोग करना चाहिए। यह आपके द्वारा यौन संबंधों में होने वाली गलतियों की संभावना को कम करते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com