ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी ही मान्यता है जिनके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण हो न हो, लेकिन ज्योतिषियों ने उस दिन उस काम को करने का फल जरूर बताया है। आइए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार किस दिन कौन सा काम करना शुभ नहीं होता है और किस वार को कौन सा काम जरूर करना चाहिए। तो आइये जानते है की किस दिन तेल लगाएं और कब नहीं-

सोमवार- सोमवार को तेल लगाने से चेहरे पर कांति आती है। बालों के लिए भी इसी दिन तेल लगाना उत्तम माना गया है।
मंगलवार- मंगलवार को तेल लगाने से बीमारी के घर में आने की आशंका रहती है।
बुधवार- बुधवार को तेल लगाने से सुख, सौभाग्य और सुंदरता में वृद्धि होती है।
गुरुवार – गुरुवार को हरगिज़ तेल न लगाएं, इस दिन तेल लगाने से घर में गरीबी आती है।
शुक्रवार – शुक्रवार को भी तेल लगाने से बचें, किसी बड़े काम में नुकसान हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal