सपना चौधरी के गाने पर पहली बार विवाद नहीं हुआ है, इससे पहले भी एक सॉन्ग को लेकर उन्होंने जहर खा लिया था। जानिए क्या था वो मामला?

दरअसल, सपना चौधरी अपनी एक रागनी के कारण विवादों में आई थी। 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागनी ‘बिगड़ग्या’ गाई थी। इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे। इस पर दलित समाज बिगड़ गया और कहा गया कि गीत के माध्यम से उन्होंने पूरी जाति को ‘बावला’ कहकर अपमानित किया है। गायिका का यह गीत यू-ट्यूब पर अपलोड भी किया गया है।
सपना चौधरी के खिलाफ रागनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में डोगरान मोहल्ला स्थित चौकी में बहुजन आजाद मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई थी। चौहान ने बताया कि वे स्वयं उसी जाति से संबंध रखते हैं, जिस जाति का अपमान किया गया है। इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में सेक्टर-29 के थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत सामाजिक संगठन निगाहें के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने की थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सपना चौधरी और उनकी मंडली के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया। साथ ही जांच के लिए एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया। ये सब होने के बाद हरियाणवी म्यूजिक कम्पनी मोर म्यूजिक ने डांसर और कलाकार सपना चौधरी से नाता तोड़ लिया। हालांकि मामले में सपना चौधरी ने माफी मांग ली थी, लेकिन फेसबुक पर उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया था। जिस पर लगातार उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं।
रोज आ रहे कमेंट्स से सपना चौधरी इतनी आहत हुई कि उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, हालांकि उनकी जान बच गई। लेकिन मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया और काफी प्रयासों के बाद सपना चौधरी को जमानत मिली। वहीं इस मामले ने सपना को और मशहूर कर दिया। इसके बाद सपना चौधरी बिग बॉस 11 में एंट्री को लेकर सुर्खियों में आईं। यहां कई हफ्ते रहने के बाद वे बाहर हो गईं, लेकिन बिग बॉस के घर में अपने डांस से सपना चौधरी काफी चर्चा में रहीं।
बिग बॉस से बाहर होने के बाद भी सपना चौधरी सुर्खियों में रहीं और रहती हैं। अब देश भर में उनके स्टेज शो हो रहे हैं। उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर आए हैं। उनके कई गीत यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। राजनीति में एंट्री का ऑफर भी उन्हें मिला। अकसर उनके स्टेज शो में हंगामा और बवाल हो जाता है, जिसे लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। उनके शो में हजारों में संख्या में लोग आते हैं।