New Delhi: महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में बॉलीवुड के फेमस सिंगर यश वडाली को बंगुरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गुरुवार रात पुलिस ने सिंगर को गिरफ्तार किया है।
अब देशद्रोहियों की सारी प्रॉपर्टी होगी जब्त, गिलानी की संपत्ति की कीमत लगभग 150 करोड़…
बॉलीवुड में ‘सनम रे’ जैसे हिट गाना गाने वाले यश वडाली के खिलाफ 39 वर्षीय महिला ने छड़खानी का आरोप लगाया है। मंगलवार को ही यश वडाली के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 छेड़छाड़ और 504 धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया गया था। यश वडाली को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
देखे फोटो: PAK का हाल बिजली और अंग्रेजी आती नहीं, लेकिन कश्मीर चाहिए इनको…
इससे पहले यश वडाली ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन कोर्ट में दायर की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। बता दें कि यश और महिला के बीच एक गाने को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि वडाली ने गलत इरादे से उसका कॉलर पकड़ा और मारपीट की।
वहीं पुलिस ने यश को गरिफ्तार कर लिया है साथ ही सिंगर से पुछताछ भी कर रही हैं। यश ने हिंदी और पंजाबी गाने के साथ वो म्यूजिक कंपोजिंग का भी काम करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal