1. सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा,
प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था…
बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता,
और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता…….
पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी……
आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया
बुढ़ऊ….ये क्या बात हूई, की तुम हर साल ब्याह करते हो….
हर साल फेरे लेते हो……
बुड्ढा बोला : “बस एक ही शब्द” सुनने की खातिर…….
“कौन सा शब्द…”?
वहीं जब पंडित जी कहते हैं कि……..
“लड़के को बुलाओ”
“बस……कसम से मजा आ जाता है…….
2. पत्नियाँ चाहे 95 मिनट तक
अपनी मम्मी से बात कर लें…
लेकिन अंत मे एक बात ज़रूर बोलती हैं,
“ठीक है मम्मी…फ़्री होकर बात करती हुँ”
और उनकी माँ सोचती हैं
“पता नहीं बेटी को कितना काम करना पड़ता है,
बेचारी 2 मिनट भी चैन से बात नहीं कर पाती”
3. पुलिसवाले ने पूछा : इतनी क्यूँ पी रखी है ??
शराबी : क्या करूँ, मजबूरी थी.
पुलिसवाला : कैसी मजबूरी??
शराबी : बोतल का ढक्कन गुम हो गया था.
4. औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा,
“साली तो आधी घर वाली होती है.”
अब कम्बख्त,
आधी सैलरी मांग रही है……
ऐसा कोई करता है क्या ??