क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज के दौर के खिलाड़ियों को बड़ी सलाह दी है और बताया है कि उनको किस खिलाड़ी को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी के कारण मजबूरी में मिले ब्रेक से कई खिलाड़ी भविष्य को लेकर चिंतित हैं, लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इन खिलाड़ियों को सर डॉन ब्रैडमैन का बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण दिया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन 1939 से 1945 के बीच दूसरे विश्व युद्ध के कारण आठ साल क्रिकेट नहीं खेल सके थे, लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा था। उन्होंने अपने करियर में 52 मैचों में 99.94 की असाधारण औसत से रन बनाए। ब्रैडमैन की औसत का रिकॉर्ड आज भी कायम है और दुनिया का कोई और बल्लेबाज आज भी इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है।
तेंदुलकर ने ब्रैडमैन की 112वीं सालगिरह पर ट्विटर पर उन्हें याद करते हुए लिखा, “सर डॉन ब्रैडमैन दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट से दूर रहे, लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत फिर भी सर्वोच्च रहा। लंबे ब्रेक और अनिश्चितता के कारण आज खिलाड़ी चिंतित हैं और ऐसे में ब्रैडमैन उनके लिए प्रेरणा का स्त्रोत हो सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो सर डॉन।”
कुछ समय पहले बातचीत में उन्होंने इस ब्रेक को लेकर 90 के दौर की भी याद दिलाई थी। उन्होंने कहा था, “मार्च 1994 से अक्टूबर 1995 के बीच करीब 18 महीने हमने बहुत कम टेस्ट खेले थे। उस समय तीन से चार महीने का ब्रेक आम बात होती थी और श्रीलंका में गर्मियों में दौरे पर जाने पर कई मैच बारिश में धुल जाते थे। तब भारत में कोई क्रिकेट नहीं होती थी और यह एक सामान्य बात हुआ करती थी।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal