पुलवामा में हुए फियादीन आतंकी हमले के गुनहगारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बाद भारत के विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को भी तलब कर भारी विरोध दर्ज कराया है। आज दोपहर लगभग 2 बजे विदेश सचिव विजय गोखले ने भारत में स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को बुलाया। सूत्रों के अनुसार, विदेश सचिव ने पुलवामा में हुए फियादीन आतंकी हमले से सम्बंधित एक कड़ा ‘डिमार्श’ (कूटनीतिक तौर पर विरोध दर्ज कराना) भी जारी किया है। 
सूत्रों ने बताया है कि विदेश सचिव ने पाकिस्तान से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ त्वरित और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। भारत ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि उसे तत्काल अपने मुल्क से संचालित संगठनों या उन व्यक्तियों पर लगाम लगानी चाहिए जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं। विदेश सचिव ने एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी के बयान को भी खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस विग्यप्ति जारी करते हुए कहा था कि पाक विश्व में कहीं पर भी होने वाली हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। पाकिस्तान ने कहा था कि, ‘भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमला निश्चिन्त रूप से चिंता का विषय है। लेकिन भारतीय मीडिया और सरकार बिना जांच के ही हमले का लिंक पाकिस्तान से जोड़े जाने के तमाम आरोपों को हम सिरे से खारिज करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal