सख्त कार्रवाई: CM योगी जी ने गोरखपुर अपहरण मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आदेश दिए

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपहृत बच्चे की हत्या के मामले में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाए जाने पर विचार करने और इस प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने का भी निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आदेश दिए हैं ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सज़ा मिल सके. पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.

बीदे दिन गोरखपुर में पांचवीं क्लास के एक छात्र की अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना सामने आई. बच्चे को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने का ऑपरेशन चला रही स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बच्चे का शव बरामद किया है.

गोरखपुर के एक पान विक्रेता के बेटे का 26 जुलाई को अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने पान विक्रेता से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी.

गोरखपुर में अपहरण की घटना सामने आने पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के लिए कई टीमें बनाईं. बच्चे को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए एसटीएफ को भी रवाना कर दिया गया.

पुलिस टीम और एसटीएफ छापेमारी करती रही और अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी. एसटीएफ ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम 5 बजे के आसपास ही बच्चे की हत्या कर दिए जाने की आशंका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com