सऊदी की नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने हौथियों की तरफ से दागी गई मिसाइल को नष्ट किया

सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सऊदी अरब की दिशा में यमन से शिया विद्रोही हौथी द्वारा लॉन्च की गई मिसाइल को नष्ट कर दिया है, समाचार एजेंसी ने गठबंधन के प्रवक्ता तुर्क अल-मलिकी का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, गठबंधन बलों ने एक बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट कर दिया, जो हौथिस ने दक्षिणी सऊदी अरब में नागरिक सुविधाओं और नागरिकों की ओर फायर किया था। यमन में संघर्ष हौथी विद्रोहियों द्वारा साना के 2014 के अधिग्रहण के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने अब देश के अधिकांश उत्तर पर नियंत्रण कर लिया है।

सऊदी-यूएई के नेतृत्व वाले गठबंधन ने मार्च 2015 में साना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के बाद यमन में हस्तक्षेप किया, जिसे गठबंधन बहाल करना चाहता है। पांच साल के गृहयुद्ध ने दसियों हज़ार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, उनमें से अधिकांश आम थे।

नागरिक राहत संगठनों के अनुसार, इसमें लाखों लोगों को अकाल के कगार पर धकेल दिया गया, जिसे संयुक्त राष्ट्र दुनिया में कहीं भी सबसे खराब मानवीय संकट कहता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com