प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन से इतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ आपसी सहयोग, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर द्विपक्षीय बातचीत की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि ब्रिक्स नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक के बाद हुई इस द्विपक्षीय बातचीत में पीएम मोदी ने भारत की ऊर्जा सुरक्षा के मुद्दे को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के समक्ष उठाया। दोनों नेताओं के बीच निवेश, व्यापारिक सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत बेहद सार्थक रही। सऊदी अरब कच्चे तेल का भारत का शीर्ष आपूर्तिकर्ता है। दोनों देशों ने ऊर्जा क्षेत्र से परे भी अपने संबंधों का विस्तार किया है। दोनों देशों की सरकारें रणनीतिक साझेदारी बनाने पर सहमत हुई हैं। रवीश कुमार ने बताया कि मोहम्मद बिन सलमान फरवरी में भारत की यात्रा पर होंगे। यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान भारत खास तौर पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal