राजस्थान सरकार में मंत्री और सीएम अशोक गहलोत के विश्वासपात्र प्रताप खचरियावास ने कहा है कि राज्यपाल कलराज मिश्र बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि राजस्थान सरकार के प्रमुख हैं.
उन्होंने कहा कि ये हमारा नैतिक और कानूनी अधिकार है कि हम संवैधानिक प्रमुख के घर जाएं और उन्हें अपनी समस्याएं कहें.
राजस्थान में कांग्रेस सरकार बचाने में जी-जान से जुटे खचरियावास ने कहा कि हमारा ये हक है कि हम उनसे अपना अधिकार मांगें.
समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए अपील करना, राज्यपाल से अपना हक मांगना ये हमारा अधिकार है.