अगर आप किसी लंबी बीमारी से परेशान हैं या बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो सावन के महीने में भगवान शिव आपके रोग और कष्ट को हर सकते हैं। ऐसी धार्मिक आस्था है कि बीमारी के हिसाब से कुछ खास चीजें भगवान शिव को अर्पित करने से शारीरिक पीड़ा दूर करने में सहायता मिलती है।
सावन में करें ये उपाय:
अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां लेने के साथ ही सावन के महीने में भगवान शिव को कुशा (एक विशेष प्रकार की घास) अर्पित करें।
यदि सब कुछ सामान्य है और सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं लेकिन फिर भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पा रही है तो सावन के महीने में आप कच्चे दूध में बांस के पत्तों को पीसकर मिलाएं और तैयार मिश्रण से शिवलिंग का अभिषेक करें।
यदि कोई व्यक्ति टीबी की बीमारी से परेशान है तो उसे शिव चतुर्दशी के दिन भगवान शिव का शहद से अभिषेक करना चाहिए।