अंदाजा –
एक दिन संता और बंता घर के बाहर पार्क में बैठे थे कि इतने में वहाँ पर एक कार आकर रुकी जिसमे से एक आदमी उतरा है और अपने साथ बैठी हुई अपनी पत्नी के लिए दरवाज़ा खोला, उस आदमी को ऐसा करते देख बंता, संता से बोला, “यार लगता है यह आदमी अपनी बीवी से बेहद प्यार करता है?”
संता: अरे यार ऐसा कुछ नहीं है।
संता का जवाब सुन बंता ने हैरानी से उसकी तरफ देखा और बोला, “यार अगर ऐसा कुछ नहीं है तो उसने अपनी बीवी के लिए इतनी इज्ज़त से कार का दरवाज़ा क्यों खोला?”
संता: यार देख यदि आदमी अपनी बीवी के लिए खुद कार का दरवाजा खोले तो उससे दो बातें साफ हो जाती हैं।
बंता: कौन सी दो बातें ?
संता: यही कि या तो उसकी कार नई है या फिर बीवी ।
जूते –
संता से एक व्यक्ति ने पूछा , ‘भाई साहब जूते कंहा मिलेंगे?’
संता : ‘हर जगह मिल सकते हैं। बस अपने में गुण होने चाहिए ‘।
संता बंता ज्योग्राफी पढ़ रहे थे तो –
संता : अपने देश मे बारिश मापने के कोन कोन से यंत्र उसे होते है
बंता : अपने देश मे बारिश मापने के 2 यंत्र हैं -1. बड़ा पुल, 2. छोटा पुल .
समझदार संता –
संता – 2 बिस्तर क्यों लगाये?
बेटा – पापा 2 मेहमान आने वाले हैं 1 मम्मी का भाई और दूसरा मेरे मामा
संता- अबे गधे 1 बिस्तर और लगा मेरा साला भी तो आएगा ।
मैसेज –
संता : यार तुम एक ही मैसेज दो दो बार क्यो भेजते हो ?
बंता : ओए तेरे पास दिमाग नहीं है एक तेरे लिए दूसरा फॉरवर्ड करने के लिए !
संता : अच्छा यार तो फिर तू तीन मैसेज भेजा कर !
बंता : तीन क्यू ?
संता : अबे एक डिलीट करने के लिए भी तो चाहिए ।