संतरा एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है. त्वचा के लिए संतरे का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. संतरे में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जिसके कारण इसके इस्तेमाल से स्किन क्लियर और स्वस्थ रहती है. संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, नाइसिन, विटामिन बी सिक्स, फोलेट मौजूद होते हैं. जो त्वचा को खूबसूरत बनाने में सहायक होते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन सी की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो सूरज की तेज किरणों से हमारी त्वचा का बचाव करती है. संतरे के इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.
1- अपनी स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए 3 चम्मच संतरे के रस में एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच दूध और आधा चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की ड्राइनेस दूर हो जाएगी और आप के चेहरे में निखार आएगा.
2- पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए 3 चम्मच संतरे के रस में एक चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपकी पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो जाएगी.
3- थोड़े से संतरे के रस में दही मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.