पंजाब के संगरूर के सुनाम में बुधवार को संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी समारोह आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से संत हरचंद सिंह लोंगोवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
पंजाब के संगरूर के सुनाम में बुधवार को संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी समारोह आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से संत हरचंद सिंह लोंगोवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। नया अकाली दल की तरफ से लोंगोवाल की अनाज मंडी में शहीदी समारोह किया जा रहा है। समारोह में पूर्व वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा और गोबिंद सिंह लोंगोवाल पहुंचे हैं।
वहीं पंजाब सरकार की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा शामिल हुए हैं। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से शहीद भाई मनी सिंह कॉलेज में शहादत समारोह किया जा रहा है। डॉ. दलजीत सिंह चीमा विशेष रूप से समारोह में पहुंचे हैं। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना ने अलग से संत हरचंद सिंह लोंगोवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal