संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का तीन मिनट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी के कई कड़वे सच दिखाए गए हैं. ट्रेलर में संजय दत्त का रोल निभा रहे रणबीर कपूर कई बड़े खुलासे करते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया है जिसमें संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ वकील से बात करते नजर आ रहे हैं. वकील उनसे पत्नी के सामने पूछती है कि अब तक कितनी औरतों के साथ सो चुके हो. सबसे बड़ा खुलासा संजू कहते हैं, “प्रोस्ट्टीयूट को भी साथ गिनती करूं या उनको अलग रखूं. चलो साथ ही रखता हूं तो बोले 308 तक याद है. चलो सेफ्टी के लिए 350 लिख लो.”
कैसे बना ड्रग एडिक्ट
ट्रेलर में संजू ने ड्रग्स लेने की शुरुआत के बारे में भी खुलकर बताया है. एक डायलॉग में वो कहते हैं कि मैंने पहली बार ड्रग तब ली जब मैं पापा से नाराज हुआ, दूसरी बार तब ली थी जब मां बीमार हुईं. तीसरी बार देखा जाए तो मुझे आदत पड़ गई थी.
अंडरवर्ल्ड से संजय दत्त के रिश्ते
संजू ट्रेलर में अंडरवर्ल्ड से संजय दत्त के रिलेशन की बात भी खुलकर सामने आई है. कैसे एक फिल्मों हीरो की जिंदगी ड्रग एडिक्ट होने के साथ आतंकी बनाकर पेश की जाती है.
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का तीन मिनट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बखूबी दिखाया गया है. ट्रेलर में एक खास बात ये है कि संजय दत्त एक बात को बार-बार दोहरा रहे हैं कि मैं बेवड़ा हूं, बुरा हूं लेकिन आतंकी नहीं हूं. ट्रेलर में रणबीर कपूर भले ही संजय दत्त का लीड रोल अदा कर रहे हैं. लेकिन पूरे ट्रेलर को देखकर यही लगता है कि संजय दत्त खुद अपनी बायोपिक में एक्टिंग कर रहे हैं.