संकष्टी चतुर्थी का पर्व इस साल 31 जनवरी को मनाया जाने वाला है। इस पर्व को कई शहरों में सकट चौथ, संकट चौथ, वक्रतुंडी चतुर्थी, माही और तिलकुटा चौथ के नाम से भी जानते हैं। वैसे आप सभी जानते ही होंगे इस चतुर्थी पर श्री गणेश का पूजन किया जाता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन किये जाने वाले कुछ उपाय।

क्या करना चाहिए इस दिन-
* ध्यान रहे श्री गणेश चतुर्थी पर सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं।
* इस दिन ॐ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।
* आप घर के मंदिर में श्रीगणेश प्रतिमा को गंगा जल और शहद से नहला सकते हैं।
* इस दिन गणपति बप्पा को सिंदूर, दूर्वा, फूल, चावल, फल, जनेऊ, प्रसाद आदि चीजें चढ़ा सकते हैं।
* इस दिन ॐ गं गणपतयै नम: मंत्र का जाप करते हुए पूजा करनी चाहिए।
* कहा जाता है इस दिन शिवजी के मंत्र ॐ सांब सदाशिवाय नम: का जाप 108 बार करना चाहिए। इसी के साथ शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाना चाहिए।
* इस दिन पूजा के बाद घर के आसपास जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करना चाहिए और किसी गौशाला में धन का दान भी करना चाहिए।
* इस दिन किसी गाय को रोटी या हरी घास दे सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal