सोनू सूद ने शिक्षक दिवस पर अपनी जिंदगी की पहली गुरू यानी अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद को याद किया है. उन्होंने अपनी मां का एक खूबसूरत स्केच साझा कर उनके नाम दो शब्द लिखे हैं. शिक्षक दिवस पर सोनू का यह पोस्ट उनके फैंस को और भी प्रेरित कर रहा है.

सोनू ने पोस्ट के साथ लिखा- ‘तेरे ही रास्ते पे निकला हूं मां, मंजिल दूर है लेकिन मिलेगी जरूर’. उनकी यह पंक्तियां कहीं ना कहीं सोनू द्वारा किए जा रहे वर्तमान कार्य की ओर इशारा कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद को आगे आए सोनू धीरे-धीरे इस काम में और दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. पहले प्रवासी मजदूरों, फिर विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों और फिर छात्रों की मदद कर रहे सोनू को लोग किसी प्रेरणा से कम नहीं मानते हैं.
सोनू की बात करें तो वे भी अपने इस काम को दिल लगाकर कर रहे हैं. वे हरसंभव कोशिश करते हैं कि जरूरतमंद को सहायता मिल सके.
सोनू के परिवार की बात करें तो उनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी मां को गुजरे पांच साल से अधिक समय गुजर चुका है. वहीं उनके पिता की मौत 2016 में कार्डिएक अरेस्ट से हो गई थी. पेरेंट्स के ना होने के बावजूद सोनू आज उनका नाम रोशन कर रहे हैं.
सोनू के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी अपने गुरुओं के लिए पोस्ट साझा किए. अजय देगवन, निमरत कौर, कंगना रनौत, आहना कुमरा समेत अन्य सेलेब्स ने अपने शिक्षकों के नाम इस दिन को डेडिकेट किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal