कभी भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जान रहे श्रीसंत ने सात साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। इतने साल बाद भी इस पेसर की धार मे कोई कमी नहीं आई। उम्र जरूर बढ़ गई, लेकिन उसका फिटनेस, रनअप या आक्रामकता में कोई फर्क नहीं पड़ा। आईपीएल 2013 में मैच फिक्सिंग के चलते बैन झेलने वाले श्रीसंत विकेट लेकर भावुक हो गए।

श्रीसंत की गेंदबाजी देखकर आपकी तबीयत हरी हो जाएगी। अपना स्पैल खत्म होने के बाद पिच को हाथ जोड़कर धन्यवाद भी दिया। केरल की ओर से खेलते हुए इस पेसर ने सोमवार रात पुडुचेरी के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट चटकाया। टीम ने 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीता।
श्रीसंत ने अपने पहले ओवर में नौ रन खर्च किए, उन्हें सात साल बाद विकेट आउट स्विंग होती गेंद पर बोल्ड के जरिए मिला। मैच के खत्म होने के बाद श्रीसंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही लिखा, ‘आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया…यह तो बस शुरुआत है..आपकी दुआओं की मुझे और जरूरत है..आपको और आपके परिवार को बहुत सारी रिस्पेक्ट।’
श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हो गया था, इससे पहले इस महीने की शुरुआत में एक टी-20 टूर्नामेंट खेलना था, जो कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया। मैच फिक्सिंग के आरोपों में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके 37 वर्षीय पेसर का यह पहला टूर्नामेंट है।
भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वन-डे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच साल 2011 में खेला था। वह 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal