भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत लगभग 8 साल के बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। वो अब भारतीय घरेलू सीजन के पहले टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2020 में खेलते नजर आएंगे। उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम में शामिल कर लिया गया है जहां वो टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ होंगे। इस टूर्नामेंट से पहले श्रीसंत ने एक वार्म-अप मैच में हिस्सा लिया। जैसा सबको पता है कि वो मैदान पर एक आक्रमक गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं और एक बार फिर से वो अपने इसी अंदाज में नजर आए।
वार्म-अप मैच के दौरान श्रीसंत काफी आक्रामक अंदाज में दिखे और बल्लेबाजों को घूरते व स्लेज करते हुए देखे गए। श्रीसंत को देखकर उनके पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। 37 साल के श्रीसंत जरा से भी बदले हुए नजर नहीं आए और उन्होंने पूरी गति से गेंदबाजी की। श्रीसंत के इस वीडियो से ये जाहिर हो गया कि वो बिल्कुल भी नहीं बदले हैं।
आपको बता दें कि साल 2019 में श्रीसंत के बैन को कम करके उसे सात साल का कर दिया गया था और इसकी वजह से वो घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के योग्य हो गए। वहीं दूसरी तरफ एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए श्रीसंत ने कहा था कि, उन्हें उम्मीद है कि वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा था कि, वो आइपीएल टीमों के बारे में भी जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2019 में श्रीसंत के बैन को कम करके उसे सात साल का कर दिया गया था और इसकी वजह से वो घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के योग्य हो गए। वहीं दूसरी तरफ एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए श्रीसंत ने कहा था कि, उन्हें उम्मीद है कि वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा था कि, वो आइपीएल टीमों के बारे में भी जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal