
वर्ल्ड कप में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को खेले जा रहे मैच का नतीजा फैंस ने सोशल मीडिया पर पहले ही बता दिया है। क्रिकेट फैंस ने श्रीलंका को विजेता बताया है, इसके अलावा एक फैन ने आईसीसी को अपनी ग्रामर सुधारने को भी कहा है। वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला डरहम के चेस्टर्स ली क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
यह मैच श्रीलंका के लिए जीतना हर हाल में जरूरी है। अगर श्रीलंका यह मैच हारता है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकता है। वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका यह मैच अपनी इज्जत बचाने के लिए जीतना चाहेगी। ऐसे में यह मैच हाईवोल्टेज होने वाला है। मैच शुरु होने से क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका टीम के हेलमेट रखे दिख रहे हैं। पोस्ट में आईसीसी ने क्रिकेट फैंस से सवाल करते हुए पूछा कि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में से कौन सी टीम आज का मुकाबला जीतेगी। इस पर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर ही आईसीसी के सवाल के जवाब देने शुरू कर दिए। इन जवाबों में ज्यादातर लोगों ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal