कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद श्रीलंका के 2 शहरों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग छह महीने के अंतराल के बाद कोरोना के सामुदायिक मामलों का पता चला है, जिसके बाद दो पश्चिमी प्रांतीय कस्बों ये कर्फ्यू लगाया गया है। श्रीलंका में कोरोना वायरस के 3,395 संक्रमित मरीज हैं, जबकि 13 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।

सेना के कमांडर और कोरोना वायरस के रोकथाम कार्य के प्रमुख शैवेंद्र सिल्वा ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव मरीज का पता चलने के बाद कोलंबो के उपनगरीय इलाकों दिवुलपटिया और मिनवागोडा में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि दिवुलपटिया में एक कपड़ा बनाने वाले कारखाने में काम करने वाली महिला कोरोनो वायरस से संक्रमित पाई गई है। उसे बुखार के बाद गमपहा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके कार्यस्थल और अस्पताल के लगभग 50 लोगों को होम आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल के बाद से यह संभवत: पहला कोरोना वायरस का समुदायिक मामला है। हाल ही में विदेश से आए एक शख्स में संक्रमण मिला था।
बता दें कि 28 जून को श्रीलंका सरकार ने लगभग दो महीनों तक सामुदायिक संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किए जाने के बाद कोरोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जाना अभी बाकी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
