बब्बर शेर (एशियाटिक लॉयन) का इंतजार कर रही मध्य प्रदेश सरकार को समझौते के 26 साल बाद कुनो पालपुर अभयारण्य का क्षेत्र बढ़ाना पड़ रहा है।
वन्यप्राणी विशेषज्ञों की समिति की सिफारिश पर वन विभाग की वन्यप्राणी शाखा ने अभयारण्य का क्षेत्र 413 वर्ग किमी बढ़ाने और इसे राष्ट्रीय उद्यान बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है, जो इसी माह कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसे मिलाकर पार्क का क्षेत्र 1288 वर्ग किमी हो जाएगा।
सरकार शिवपुरी के करैरा सोनचिड़िया अभयारण्य (202 वर्ग किमी) और ग्वालियर के घाटीगांव सोनचिड़िया अभयारण्य के करीब 80 वर्ग किमी क्षेत्र को डि-नोटिफाई करने जा रही है। इसी क्षेत्र को जोड़कर कुनो पालपुर में 413 वर्ग किमी क्षेत्र बढ़ाया जा रहा है।
इसके साथ ही अभयारण्य को नेशनल पार्क का दर्जा भी दिया जाना है। मप्र को बब्बर शेर देने के लिए यह गुजरात सरकार को बड़ी शर्त थी, जो पिछले साल ही रखी गई थी। सरकार ने इस शर्त को भी पूरा कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal