34434 पर खुला सेंसेक्स
सेंसेक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 34434 पर और निफ्टी 5 अंकों की कमजोरी के साथ 10560 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया। आईटी कंपनियों के शेयरों को छोड़कर के अन्य सभी सेक्टर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। जिन सेक्टर्स में कमजोरी है उनमें बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और ऑटो कंपनियों के शेयर शामिल हैं। 
66.06 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी गहराती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 27 पैसे की भारी कमजोरी के साथ 66.06 के स्तर पर खुला है जो पिछले 13 महीनों का निम्नतम स्तर है। रुपये में कल भी कमजोरी आई थी, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 65.79 के स्तर पर बंद हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal