बुधवार को देश भर में सोने का रेट 32 हजार के पार चला गया है। जहां मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 31855 रुपये था, वहीं बुधवार को इसमें 381 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। बुधवार को सोने का भाव 32236 रहा। वहीं 22 कैरेट सोने के दाम में भी 350 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। सोने का दाम 29200 रुपये से बढ़कर 29550 रुपये हो गया।
भारत के बड़े शहरों में आज सोने के दाम
शहर 22 कैरट सोना आज 24 कैरट सोना आज
चेन्नई 29,250 31,909
मुंबई 29,980 32,705
नई दिल्ली 29,550 32,236
कोलकाता 30,090 32,825
जयपुर 30,510 33,283
लखनऊ 30,510 33,283
पटना 29,980 32,705
चंडीगढ़ 29,100 31,745
चांदी के दामों में दिखी स्थिरता
वहीं चांदी के दामों में पिछले 6 दिनों से स्थिरता दिख रही थी। वहीं बुधवार को इसमें 1200 रुपये टूट गया। देश भर में मंगलवार को जहां चांदी 42600 रुपये प्रति किलो था, वो बुधवार को 41400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।