हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई। इससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की चमक फीकी हो गई और चांदी 450 रुपये टूट गया। सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी बढ़त
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी होने के कारण दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 330 अंक की बढ़त के साथ 34,413 अंक पर और निफ्टी 100 अंक बढ़कर 10,577 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, आज सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 34,208 अंक पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,518 अंक पर खुला।
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी होने के कारण दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 330 अंक की बढ़त के साथ 34,413 अंक पर और निफ्टी 100 अंक बढ़कर 10,577 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, आज सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 34,208 अंक पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,518 अंक पर खुला।
निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.8 फीसदी की उछाल के साथ 19,827.6 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी तक चढ़कर 18,131.2 के स्तर पर बंद हुआ है। फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।
बैंक निफ्टी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 25,921 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिली है।