शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। दिनभर इसमें उतार चढ़ाव देखने को मिला। दिन के 1:30 बजे सेंसेक्स 715.55 अंक टूटकर 35,978.14 और निफ्टी 218.95 अंक गिरकर 10,583.75 पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान और 46 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 176.41 अंक नीचे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.85 अंक गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 344.10 अंक गिरकर 36,349.59 और निफ्टी 85.80 अंक कमजोर होकर 10,716.90 अंक पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान और जबकि 39 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई 99.36 अंक ऊपर 36,693.69 पर और निफ्टी 34.65 पॉइंट ऊपर 10,802.70 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 10.50 अंक ऊपर 26,085.80 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक 2.13 फीसद गिरावट के साथ 226.60 अंक नीचे 10,390.80 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.94 फीसद गिरावट के साथ 29.82 अंक नीचे 3,155.22 पर बंद हुआ था।
दिग्गज शेयरों में आज विप्रो, श्री सीमेंट, एचसीएल टेक, सिप्ला, सन फार्मा, के शेयर की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंफ्राटे, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई, के शेयर की शुरुआत गिरावट पर हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज फार्मा और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले।