फिल्म शुभ मंगल सावधान की हिट जोड़ी आनंद एल राय और आयुष्मान खुराना एक बार फिर एक साथ काम करते नज़र आने वाले हैं। साल 2017 में आई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल बनने जा रहा है। इस बार इस फिल्म के सीक्वल का नाम ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ होगा, जिसे हितेश केवल्या डायरेक्ट करेंगे।फिल्म शुभ मंगल सावधान इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसे टैबू पर आधारित थी। लेकिन इस बार फिल्म के सीक्वल में होमोसेक्सुएलिटी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। प्रोड्यूसर आनंद एल राय का कहना है कि शुभ मंगल सावधान की सफलता ने उन्हें एक ऐसी फ्रैंचाइजी में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया, जिन विषयों पर लोग बात करने से बचते हैं, उन बातों को सबसे हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है।
कलर येलो प्रोडक्शन के मालिक प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने कहा कि वह ये भी उम्मीद करते हैं कि ऑडियंस पहले की तरह ही फिल्म का आनंद लें। आपको बता दें आनंद एल राय ने ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु‘ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी फैमली एंटरटेनर फिल्में बनाई हैं। वहीं हाल ही में आई फ्लॉप फिल्म ज़ीरो भी आनंद ने ही डायरेक्ट की है। आयुष्मान खुराना ने खुराना फिल्म के बारे में कहा कि इसकी कहानी बहुती ही अच्छी है, जो ऑडियंस का दिल जीत लेगी और उनके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। उन्होंने कहा कि होमोसेक्सुएलिटी एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है जिसे यह फिल्म बहुत ही खूबसूरती के हैंडिल करती है। आनंद एल राय के साथ फिर से काम करना बहुत ही खुशी की बात है। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी।