शिवहर में बदला इतिहास, श्वेता गुप्ता की जीत, जिले को मिली पहली महिला विधायक

तिरहुत प्रमंडल के शिवहर जिले में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने नया इतिहास रच दिया है। जदयू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी राजद उम्मीदवार नवनीत झा को भारी अंतर से हराते हुए सीट पर कब्जा जमाया। यह जीत न सिर्फ राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि शिवहर के इतिहास में पहली बार किसी महिला को विधायक बनने का गौरव भी मिला है। कुल 31,398 मतों के विशाल अंतर से मिली यह जीत पूरे जिले में उत्साह और गर्व का माहौल पैदा कर रही है।

सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई और शुरुआती रुझानों से ही श्वेता गुप्ता बढ़त बनाए रहीं। हर राउंड के साथ उनकी बढ़त और मजबूत होती गई, जबकि राजद उम्मीदवार नवनीत झा लगातार पीछे होते गए। दोपहर तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई कि शिवहर की जनता ने विकास, सुशासन और नए नेतृत्व को चुनते हुए जदयू उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। विजय की घोषणा होते ही जदयू कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पार्टी कार्यालय से लेकर पूरे शहर में ढोल-नगाड़ों, मिठाइयों और पटाखों के साथ जश्न मनाया गया। खासकर महिलाओं में इस ऐतिहासिक जीत को लेकर विशेष उमंग देखने को मिली, क्योंकि पहली बार जिले को एक महिला विधायक मिली है।

जीत के बाद श्वेता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। उन्होंने शिवहर के विकास, सुरक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। शिवहर की इस ऐतिहासिक जीत ने साफ कर दिया कि जनता बदलाव चाहती है और बेहतर भविष्य के लिए तैयार है। अब जिले की निगाहें अपनी नई महिला विधायक से उम्मीदों और तेज विकास की राह पर टिकी हुई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com