शिवसेना ने JNU मसले पर मोदी सरकार को घेरा

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल फीस के मुद्दे पर राजनीतिक बवाल बढ़ रहा है. इस मामले को संसद में भी उठाया गया. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर उठापटक के बीच अब शिवसेना ने भी इस मसले पर सरकार को घेरा है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार सुबह इस मसले पर ट्वीट किया और दिल्ली पुलिस के व्यवहार पर सवाल खड़े किए.

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘जेएनयू छात्रों का विरोध करना किसी भी लोकतंत्र में सही है, जबतक कि ये शांतिपूर्ण तरीके से हो. फीस बढ़ोतरी पर? ये सही है या गलत इसपर बहस हो सकती है.’ प्रियंका ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस के द्वारा छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना, इस बात का संकेत है कि व्यवस्था किसी तरह के विरोध को संभालने में असमर्थ है.’

गौरतलब है कि इस मसले पर अन्य राजनीतिक दलों ने भी JNU छात्रों का समर्थन किया है और सरकार से अपील की है कि हॉस्टल फीस में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com