पुलिस कस्टडी में युवक शिवम मिश्रा की मौत के मामले में शिवराज सिंह चौहान ने आज पीड़ित परिवार के साथ भारत माता चौराहे पर धरना दिया।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी कि अगर हफ्ते भर के भीतर पीड़ित परिवार की सभी मांगें नहीं मानी गईं तो जनता सड़कों पर उतर आएगी। शिवराज सिंह चौहान इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। परिवार भी लगातार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है। शिवम के फूफा नरेंद्र शर्मा का कहना है कि शिवम की मौत के मामले में न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन इससे परिजन संतुष्ट नहीं है। नरेंद्र शर्मा का कहना है कि न्यायिक जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से कराई जाना चाहिए। सरकार को चाहिए कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या, लूट का केस दर्ज किया जाए। लेकिन पुलिस ने अब तक टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। परिजनों ने मांग की है कि, शिवम परिवार का इकलौता बेटा था। दिव्यांग माता-पिता का सहारा था। शिवम की बहन को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अफसरों को उस क्षेत्र से हटाया जाए।