देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में शामिल शिर्डी में लोगों के लापता होने की घटनाएं लागातर सामने आ रही हैं। इस मामले में अदालत ने जांच के आदेश दिए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ ने पुलिस को आदेश दिया है। कोर्ट ने लोगों के गायब होने के पीछे मानव तस्करी और मानव अंगों की तस्करी करने वाले रैकेट की आशंका जताई है।
कोर्ट ने बताया कि पिछले एक साल में 88 लोगों के शिर्डी से गुम होने की शिकायतें मिली हैं। इनमें अधिकतर लोग साईंबाबा के दर्शन के लिए शिरडी आए थे। न्यायाधीश टीवी नलावडे और एसएम गवान्हे की खंडपीठ ने 2018 में दर्ज एक मामले पर यह आदेश दिए। कोर्ट में मनोज कुमार नामक व्यक्ति ने शिर्डी में 2017 में अपनी पत्नी की गुमशुदगी पर आपराधिक केस दर्ज कराया था।
कोर्ट ने कहा कि गुमशुदा शिकायतों के अधिकतर मामले शिर्डी में आए दर्शनार्थियों के हैं। खंडपीठ ने कहा कि लापता हुए कुछ लोग मिले भी हैं, लेकिन अधिकतर लापता हुई महिलाओं का पता नहीं लग पाया है। देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार शिर्डी में हर दिशा से हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं।