प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए किया। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया और 1.17 लाख से ज्यादा प्रतिभागी ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया।
इस शिखर सम्मेलन भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाला है। इस शिखर का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है। यह शिखर तीन दिन तक चलेगा।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन किया और कार्यक्रम में मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 की ई-बुक लॉन्च की। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा देशों के 1.17 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
यह शिखर तीन दिन यानि कि 2-4 मार्च कर चलेगा और इसका आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है।
केंद्रीय बंदरगाहों के स्वतंत्र प्रभार, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि यह शिखर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और दुनिया भारत के समुद्री क्षेत्रा में निवेश करना चाहती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
