दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा अनेक पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। पीजीटी और काउंसलर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां 710 पदों पर होने वाली हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। याद दिला दें कि आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक आ चुकी है। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए बस कुछ घंटे बाकी हैं। आज रात यानि 22 फरवरी 2020 आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें

पीजीटी जीवविज्ञान – पुरुष – 7 पद
पीजीटी जीवविज्ञान – महिला – 2 पद
पीजीटी रसायन विज्ञान – पुरुष – 1 पद
पीजीटी रसायन विज्ञान – महिला – 2 पद
पीजीटी वाणिज्य पुरुष – 61 पद
पीजीटी वाणिज्य महिला – 32 पद
पीजीटी अंग्रेजी – पुरुष – 42 पद
पीजीटी अंग्रेजी – महिला – 56 पद
पीजीटी इतिहास – पुरुष – 22 पद
पीजीटी गणित – पुरुष – 46 पद
पीजीटी गणित – महिला – 26 पद
पीजीटी भौतिकी – पुरुष – 22 पद
पीजीटी भौतिकी – महिला – 29 पद
पीजीटी संस्कृत – महिला – 10 पद
पीजीटी भूगोल पुरुष – 35 पद
पीजीटी पंजाबी – महिला -1 पद
शैक्षिक और व्यावसायिक मार्गदर्शन काउंसलर (EVGC) – पुरुष – 198 पद
शैक्षिक और व्यावसायिक मार्गदर्शन काउंसलर (EVGC) – महिला -118 पद
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से 14 जनवरी 2020 से 22 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया –
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
वेतनमान :
9300 – 34800/- रुपये
ग्रेड-पे – 4800/-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal