कड़कड़डूमा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहीन बाग का मुद्दा उठाया. पीएम ने कहा कि दिल्ली में आतंकी हमले होने बंद हो गए, लेकिन जब इन्ही हमलों के गुनहगारों को बाटला हाउस में मार गिराया गया तो उसे फर्जी एनकाउंटर कहा गया.

यही वे लोग हैं जिन्होंने बाटला हाउस में आतंकियों को मारने पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यहीं वे लोग हैं जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों को आजतक बचा रहे हैं. दिल्ली के लोग क्या ये भूल सकते हैं, ये वोट बैंक की राजनीति है. तुष्टिकरण की राजनीति है.
पीएम मोदी ने कहा कि क्या ऐसे लोग दिल्ली में विकास के लिए सुरक्षित वातारण दे सकते हैं, कतई नहीं दे सकते हैं. पीएम ने कहा, “सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कुछ दिनों से CAA को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है, जी नहीं ये संयोग नहीं ये एक प्रयोग है.
इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है जो राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का इरादा रखता है. ये सिर्फ एक कानून का विरोध होता तो सरकार के इतने आश्वासन के बाद खत्म हो जाता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal