दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं का जुबानी वार कम नहीं हुआ है. मंगलवार को देवबंद पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम को आतंक की गंगोत्री कहा. इसके साथ ही मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश का इशारा किया. हालांकि, दिल्ली हार को गिरिराज ने चूक बताया.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि वह गजवा-ए-हिंद के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. गजवा-ए-हिंद को भारत में लाकर मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं. हम उनका यह मकसद कामयाब नहीं होने देंगे. दिल्ली की हार पर गिरिराज ने कहा कि अगर चूक ना होती तो हम जीती बाजी हारते नहीं.
देवबंद के देवीकुंड में महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर आश्रम के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से मिलने आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने काहा कि यह नागरिकता कानून के विरोध में धरना नहीं कर रहे हैं. यह देश में खिलाफत आंदोलन कर रहे हैं. शाहीन बाग में शरजील इमाम जैसा पढ़ा लिखा शख्स कह रहा है कि हम भारत से असम को काट देंगे, फिर हम इनको मजबूर करेंगे और इस्लाम स्टेट बनाएंगे.
इससे पहले शाहीन बाग पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है, यहां आत्मघाती हमलावरों का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal