गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने भारतीय मार्केट में पांच साल पूरे होने के मौके पर पांच बड़े ऐलान किए हैं। यह पांचवीं बड़ी घोषणा है। कंपनी ने इस हफ्ते ही रेडमी 6 Pro, रेडमी Y2 और Mi A2 के दाम कम कर दिए थे। एक दिन पहले ही कंपनी ने भारतीय मार्केट में नया साउंडबार, Mi TV 4X Pro 55 इंच और Mi TV 4A Pro 43 इंच एंड्रॉयड टीवी उतारे।
शाओमी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 7,999 रुपये हो गई है और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। याद रहे कि लॉन्च के वक्त रेडमी 6 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये थी, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।
लेकिन कुछ दिनों ही बाद कंपनी ने रेडमी 6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर 8,499 रुपये कर दी थी। ताज़ा कटौती के बाद इस फोन के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत लॉन्च प्राइस पर वापस आ गई है। वहीं, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 500 रुपये कम की गई है। बता दें कि यह फोन ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में मिलता है।