शादीशुदा महिलओं से भूलकर कभी ना करें ये काम, नही तो...

शादीशुदा महिलओं से भूलकर कभी ना करें ये काम, नही तो…

शादी के बाद हर लड़की को अपना घर छोड़कर अपने पति के घर जाना होता है। जहां उन्हें एक नया परिवार और रिश्ते मिलते हैं, और लड़की की नयी जिदंगी की शुरुआत होती है। शादी ना सिर्फ लड़का-लड़की का रिश्ता है बल्कि इसमें दो परिवार का भी मिलन होता है। जिसकी सारी जिम्मेदारी लड़की के कंधों पर होती है।शादीशुदा महिलओं से भूलकर कभी ना करें ये काम, नही तो...रीठा से केवल मजबूत बाल ही नहीं, बल्कि मिलते हैं ये हैरान कर देने वाले बड़े फायदे…

जिसे निभाने के लिए उसे क्या कुछ नहीं करना पड़ता। साथ ही उन्हें नये परिवार के साथ अपनी कई चीज़ों को शेयर भी करना पड़ता है। कई बार नयी दुल्हन अपनी कुछ चीज़ें दूसरी महिलाओं के साथ शेयर करती है, जबकि ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए। क्या आप जानते हैं कि, अगर कोई नयी शादीशुदा महिला अपनी कोई चीज़ दूसरी महिला से शेयर करती है तो उसके रिश्ते अपने पति से खराब हो जाते हैं।

जी हां, आज हम आपको बताएंगें, आखिर शादीशुदा महिलाओं को अपनी कौन-कौन सी चीज़ें भूलकर भी दूसरी महिलाओं से शेयर नहीं करनी चाहिए और ना ही उनसे कोई चीज़ लेनी चाहिए।

सिंदुर: शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदुर एक अनमोल चीज होती हैं और सिंदुर की डीबी को तो किसी भी महिला से शेयर नहीं करनी चाहिए, महिलाओं को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए की कभी भी सिंदुर लगते वक्त अकेले कमरे में लगाये या अपने सिर पर दुप्पटा रखकर सिंदुर लगाये, बताया जाता है कि, किसी दूसरी महिला के सामने सिंदुर लगाने से नजर लग जाती, और पति पत्नी के रिश्ते मे अनबन होने लगती है। 

काजल: काजल हर महिला की आंख मे सुंदर लगता और बहुत-सी शादीशुदा महिलाएं किसी से भी अपना काजल शेयर कर लेती हैं जैसे कि सहेलियों से या फिर ननद।

मेहंदी: महिलाओं को बेहद पसंद होती है, लेकिन मेहंदी शादीशुदा के लिए एक अहम चीज होती हैं और कई महिलाएं अपने आप ही घर में खुद मेहंदी लगाती हैं। और जब किसी और लगाती हैं तो अपने लगाई हुई कीप का इस्तेमाल ना करें।

चूड़ियां और बिंदी: हर शादीशुदा महिला के माथे पर बिंदी अच्छी लगती है। लेकिन अपने माथे की बिंदी को किसी को उतार कर नहीं देनी चाहिए क्योंकि ये शुभ नहीं माना जाता हैंI। इसके अलावा चूड़ी या पायल को भी किसी के साथ शेयर ना करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com