शादी के बाद लड़के-लड़की की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है तथा जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने लगता है। इसलिए शादी से पहले कुछ ख्वाहिशों एवं आवश्यक कामों को पूरा कर लेना चाहिए जिससे आगे की जिंदगी सरल बन जाएगी। आइए जानते हैं शादी ये पहले लड़कों को कौन-कौन से काम करने चाहिए।
शादी से पहले लड़के करें ये काम:-
सेविंग कर लें:-
शादी से पहले आप चाहे नौकरी करें या कारोबार, ये प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक पैसे जमा करके वित्तीय रूप से मजबूत हो जाए। यही सेविंग शादी के बाद या शादी के समय काम आएगी क्योंकि जब आप सिंगल से डबल होते हैं तो अचानक कई आवश्यकताएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में जमा किए गए पैसे बहुत काम आते हैं।
शौक करें पूरे:-
कुछ व्यक्तियों को माउंटेनियरिंग, वर्ल्ड टूर, नई भाषा सीखने एवं तमाम प्रकार के शौक होते हैं, प्रयास करें कि शादी से पहले अपने अधिकतर शौक पूरे कर लें, क्योंकि शादी होने के बाद आपको परिवार से फुर्सत कम मिलती है तथा फिर अधूरी ख्वाहिश हमें बार-बार गिल्ट का अहसास कराती हैं।
ग्रूमिंग पर ध्यान दें:-
लड़कियां तो अपने लुक को लेकर बहुत सीरियस रहती है, मगर कुछ लड़के अपनी ग्रूमिंग पर अधिक ध्यान नहीं देते, लड़कियों को भी अच्छे नजर आने वाले लड़के पसंद आते हैं इससे न केवल आपको पसंदीदा जीवनसाथी मिल सकती है, बल्कि आपका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ता है।
अकेले रहने की आदत डालें:-
शादी से पहले आप स्कूल-कॉलेज के हॉस्टल में रूम पार्टनर के साथ अवश्य रहे होंगे, इस के चलते आपको नए व्यक्तियों के साथ कैसे रहना है पता चल गया होगा, मगर कई बार अकेले रहने पर भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। शादी के पश्चात् कई अवसर ऐसे आते हैं जब नौकरी या वाइफ की प्रेग्नेंसी के कारण आपको अलग रहना पड़ता है, ऐसे में अकेले रहने का स्किल आपके बहुत काम आता है।